इंदौर जल संकट: स्क्रीनिंग में डायरिया के 20 नए मामले, 142 मरीज अस्पतालों में भर्ती देश इंदौर में दूषित पानी से फैले डायरिया में 20 नए मामले मिले हैं। 142 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। विशेषज्ञ टीम जांच में जुटी है, जबकि मौतों को लेकर राजनीतिक विवाद गहराया है।