गूगल मैप के निर्देश पर महिला ने लिया गलत मोड़, कार गड्ढे में गिरी देश गूगल मैप के गलत निर्देश पर महिला ने बे ब्रिज के बजाय ध्रुवतारा जेट्टी की ओर मोड़ लिया, जिससे उसकी कार गड्ढे में गिर गई। महिला सुरक्षित निकली।