अदानी समूह की मानहानि शिकायत पर गुजरात अदालत ने दो पत्रकारों को नोटिस जारी किए देश गुजरात अदालत ने अदानी समूह की मानहानि शिकायत पर पत्रकार अभिसार शर्मा और राजू परुलेकर को नोटिस जारी किया। समूह ने आरोप लगाया कि दोनों ने झूठी सामग्री से उसकी साख को नुकसान पहुंचाया।