कामारेड्डी में बाढ़ का प्रकोप: घर, उम्मीदें और फसलें जलप्रलय में बह गईं देश कामारेड्डी में रिकॉर्ड बारिश से बाढ़ ने तबाही मचाई। कॉलोनियां डूब गईं, वाहन बह गए, फसलें नष्ट हुईं और सैकड़ों लोग छतों व राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हुए।
विशाखापट्टनम स्टील प्लांट का निजीकरण हुआ तो इतिहास नायडू को वचनबद्ध नेता नहीं मानेगा: सीपीआई नेता राजनीति