लाउडस्पीकर उपयोग पर मस्जिद की याचिका खारिज, हाई कोर्ट ने कहा— किसी धर्म में ध्वनि-वर्धक उपकरण अनिवार्य नहीं देश हाई कोर्ट ने मस्जिद की लाउडस्पीकर याचिका खारिज करते हुए कहा कि किसी धर्म में लाउडस्पीकर अनिवार्य नहीं। शोर-प्रदूषण को गंभीर स्वास्थ्य खतरा बताकर सरकार से प्रभावी समाधान की अपेक्षा की।