संसद के डॉगफाइट विवाद के केंद्र में रेणुका चौधरी: एनटीआर की शिष्या से कांग्रेस की प्रखर नेता तक का सफर देश रेणुका चौधरी संसद में कुत्ता लाने के विवाद के बीच बेबाक बयान दे रही हैं। भाजपा द्वारा प्रिविलेज मोशन की चर्चा के बावजूद वह निर्भीक अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दे रही हैं।