कुलसेकरपट्टिनम लॉन्च कॉम्प्लेक्स दिसंबर 2026 तक तैयार होने की उम्मीद: इसरो प्रमुख देश कुलसेकरपट्टिनम में 2300 एकड़ में बनने वाला इसरो का नया लॉन्च कॉम्प्लेक्स दिसंबर 2026 तक तैयार होने की उम्मीद है, जो श्रीहरिकोटा के बाद दूसरा होगा।