अमेरिका में भीषण ट्रक हादसा: दो की मौत, 32 वर्षीय भारतीय राजिंदर कुमार पर हत्या का मामला दर्ज विदेश ओरेगॉन में ट्रक हादसे में दो लोगों की मौत के बाद भारतीय राजिंदर कुमार पर हत्या और लापरवाही के आरोप लगे। वह अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश किया था। यह चौथा ऐसा मामला है।