अमेरिका–वेनेजुएला तनाव : कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने मादुरो की रिहाई के लिए आयोग गठित किया विदेश वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने मादुरो और उनकी पत्नी की रिहाई के लिए आयोग बनाया। ट्रंप ने सहयोग न करने पर कड़ी चेतावनी दी है।