तूफान काजिकी: वियतनाम में कम से कम तीन की मौत, कई घायल; थाईलैंड में बाढ़ अलर्ट विदेश तूफान काजिकी ने वियतनाम में तीन की जान ली और कई घायल हुए। तूफान लाओस की ओर बढ़ते हुए कमजोर हुआ, जबकि थाईलैंड ने निचले इलाकों के लिए बाढ़ अलर्ट जारी किया।
ग़ाज़ा में अमरीकी मध्यस्थता वाली युद्धविराम समझौते को पहला बड़ा परीक्षण — इसराइल व हमास ने प्रतिबद्धता जताई विदेश