तुर्की: गाजा में हमास की निरस्त्रीकरण से पहले प्रशासन और पुलिस बल का होना आवश्यक विदेश तुर्की ने कहा कि गाजा में हमास के निरस्त्रीकरण से पहले विश्वसनीय प्रशासन और प्रशिक्षित पुलिस बल आवश्यक है। अंतरराष्ट्रीय देरी विश्व और वाशिंगटन के लिए असफलता साबित होगी।