तेलंगाना में सरपंच चुनाव के लिए महिला से गुज़ारिश: पुरुष घुटनों पर बैठे, पैर पकड़कर की प्रार्थना राजनीति तेलंगाना के महबूबाबाद में पुरुषों ने BC महिला आरक्षित सरपंच सीट के लिए रमुलम्मा से चुनाव लड़ने की भावुक अपील की। वीडियो वायरल होने से आरक्षण व्यवस्था की जटिलताएं उजागर हुईं।