जयपुर में बड़ी कार्रवाई: काले शीशों और अवैध मॉडिफिकेशन पर पुलिस ने जब्त किए 140 से अधिक वाहन देश जयपुर पुलिस ने काले शीशों और अवैध मॉडिफिकेशन के खिलाफ अभियान चलाकर 141 वाहन जब्त किए। कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट नियमों के तहत की गई, जिसमें कई एसयूवी और बाइक्स शामिल थीं।