सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज, निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह
बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। लगातार दूसरे दिन सोने का भाव घटा और अब 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 500 रुपये सस्ता होकर 98,870 रुपये पर आ गया है। वहीं, चांदी भी 1,000 रुपये गिरकर 1.11 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
क्या कहता है बाजार का ट्रेंड?
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% प्योरिटी वाला सोना बुधवार को 500 रुपये गिरा। इससे पहले मंगलवार को इसमें 200 रुपये की गिरावट आई थी। 99.5% प्योरिटी वाला सोना भी 400 रुपये गिरकर 98,400 रुपये पर आ गया।
चांदी की तेजी पर ब्रेक
चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट आई है। मंगलवार को जहां यह 1.12 लाख रुपये थी, अब 1.11 लाख पर आ गई है। इसकी वजह निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली और अंतरराष्ट्रीय बाजार के ट्रेंड माने जा रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट में हलचल जारी
वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड 16.41 डॉलर की तेजी के साथ 3,341.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। अमेरिका द्वारा नए टैरिफ की घोषणा के चलते सोने में मजबूती बनी हुई है। लेकिन डॉलर की मजबूती से दबाव भी बना है।
चांदी में भारी उतार-चढ़ाव
पिछले कुछ हफ्तों में चांदी ने 39 डॉलर प्रति औंस का स्तर छुआ, लेकिन अब गोल्ड-सिल्वर रेशियो 85 के करीब है, जिससे चांदी की रफ्तार थमती दिख रही है।
भविष्य की चाल क्या होगी?
एलकेपी सिक्योरिटीज के विश्लेषक जतिन त्रिवेदी के अनुसार, आगामी अमेरिकी आर्थिक आंकड़े जैसे PPI और बेरोजगारी दावे, कीमती धातुओं की दिशा तय करेंगे। उनका अनुमान है कि सोना 96,500 से 98,500 रुपये के दायरे में रह सकता है।
निवेशकों के लिए सलाह
मौजूदा अस्थिर माहौल को देखते हुए विशेषज्ञ निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि वे जल्दबाज़ी में फैसला न लें और बाज़ार की दिशा स्पष्ट होने तक इंतज़ार करें। खासकर चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।