दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में 25 संगठित अपराधी गिरोहों के सक्रिय होने की जानकारी पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा को दी है। इसके बाद कमिश्नर ने इन गिरोहों, उनके नेटवर्क और फंडिंग से जुड़े लोगों के खिलाफ व्यापक और सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं, ताकि दिल्ली में संगठित अपराध की कमर तोड़ी जा सके।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित हालिया क्राइम रिव्यू बैठक में इन गिरोहों के काम करने के तरीकों (मोडस ऑपरेंडी) की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने प्रस्तुति देते हुए बताया कि प्रत्येक चिन्हित गैंगस्टर पर नजर रखने के लिए क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल का एक-एक समर्पित अधिकारी तैनात किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन 25 आपराधिक सिंडिकेट्स की पहचान की गई है, उनमें कुछ कुख्यात नाम भी शामिल हैं। इन गिरोहों का नेतृत्व रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़, कपिल सांगवान उर्फ नंदू, हिमांशु भाऊ, नीरज बवाना-नवीन बाली, जितेंद्र गोगी, हाशिम बाबा, काला जठेरी, अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला, टिल्लू ताजपुरिया, लक्की पाटियाल, नीरज फरीदपुरिया, सुनील सरधानिया, सद्दाम गौरी, हैप्पी पासिया, विकट चौरसिया, रोहित चौधरी सहित अन्य नाम शामिल हैं।
और पढ़ें: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, बिना अतिरिक्त जानकारी साझा किए होगी उम्र की पुष्टि
सूत्रों ने बताया कि इन 25 गिरोहों में से दो गिरोह प्रमुखों को नामित आतंकवादी (Designated Terrorists) भी घोषित किया जा चुका है। ये गिरोह रंगदारी, हत्या, अपहरण, हथियारों की तस्करी और अंतरराज्यीय अपराधों में संलिप्त बताए जाते हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल गैंगस्टरों को पकड़ना है, बल्कि उनके आर्थिक स्रोतों, शरण देने वालों और सहयोगियों पर भी शिकंजा कसना है। स्पेशल सेल लगातार इन गिरोहों की गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए है और आने वाले दिनों में बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
और पढ़ें: निचले स्तर से उभरा रुपया, डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत होकर 91.90 पर पहुंचा