दिल्ली पुलिस ने एक संगठित और फ़िल्मी अंदाज़ में की गई सोना चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए ‘स्पेशल 26’ गैंग के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। यह बड़ा ऑपरेशन दिल्ली, रोहतक, हिसार, हांसी और हरियाणा के अन्य हिस्सों में फैला रहा और कुल 1,200 किलोमीटर की पीछा-कारवाई के बाद सफलता मिली।
यह मामला 27 नवंबर को सामने आया था, जब करोल बाग के एक ज्वेलरी वर्कशॉप में फर्जी पुलिस और आयकर विभाग की रेड डालकर 1 किलो से अधिक सोना लूटा गया। गैंग के सदस्य फिल्म स्पेशल 26 से प्रेरित थे। एक आरोपी पुलिस की वर्दी में था, जबकि अन्य खुद को आयकर अधिकारी बताकर अंदर घुसे। उन्होंने मोबाइल जब्त किए, नकली तलाशी ली, CCTV का DVR उखाड़ा और सोना लेकर भाग निकले।
प्रसाद नगर थाने में FIR के बाद पुलिस ने 250 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, जिनमें अर्बन क्रूजर, ब्रेज़ा और स्विफ्ट डिज़ायर कारें कई बार दिखीं। स्विफ्ट डिज़ायर से एक आरोपी और नकली पुलिसकर्मी की तस्वीर मिली।
और पढ़ें: शादी के मौसम में अनुपस्थित रहे 14 विधायक, मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र फीका पड़ा
मुख्य आरोपी संदीप का लोकेशन रोहतक के सन सिटी में मिला, लेकिन वह वहाँ से भाग चुका था। पीछा बहादुरगढ़ तक चला, जहां उसे दबोचा गया। उसके खुलासे के आधार पर अगले 48 घंटों में रोहतक, हिसार, हांसी और दिल्ली में छापेमारी कर अन्य चार आरोपियों को भी पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी हैं—
• राकेश शर्मा उर्फ केशा (41)
• शामिंदर पाल सिंह उर्फ सनी (43) – नकली पुलिस वर्दी में
• संदीप (30) – फर्जी ASI और MP सरकार का OSD बताकर ठगी
• लवप्रीत सिंह उर्फ काका (30) – नकली IT अधिकारी
• पर्विंदर (42) – सरकारी कर्मचारी और मास्टरमाइंड
तीन आरोपी अभी फरार हैं।
छापेमारी में 435.03 ग्राम सोना, ₹3.97 लाख नकद, तीन वाहन, फर्जी दिल्ली पुलिस ID कार्ड और वारदात में पहने कपड़े बरामद हुए। सोने को वारदात के तुरंत बाद बाँट दिया गया था, जिसमें संदीप ने अपने हिस्से का बड़ा भाग बेचकर कर्ज चुकाया।
और पढ़ें: जुबिन गर्ग मौत मामले में एसआईटी 12 दिसंबर को दाखिल करेगी चार्जशीट: असम पुलिस