जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी बर्फबारी के कारण बर्फ में फंसे राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के 40 जवानों सहित कुल 60 लोगों को सीमा सड़क संगठन (BRO) ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार (27 जनवरी, 2026) को इस सफल बचाव अभियान की जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, BRO ने प्रोजेक्ट संपर्क (Project Sampark) के तहत भद्रवाह-चतरगला मार्ग पर स्थित चतरगला दर्रा (Chatergala Pass) में उच्च-ऊंचाई पर यह रेस्क्यू और सड़क बहाली अभियान चलाया। यह दर्रा समुद्र तल से लगभग 10,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
भारी बर्फबारी के बाद 24 जनवरी से यह अभियान शुरू किया गया, जो करीब 40 घंटे तक लगातार चली बर्फबारी के बाद और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया। 35 बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स (BRTF) की 118 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी (RCC) ने करीब 38 किलोमीटर सड़क को साफ किया, जिस पर 5 से 6 फीट तक बर्फ जमी हुई थी।
और पढ़ें: एक हफ्ते में तीसरी रात मुठभेड़: किश्तवाड़ की बर्फीली पहाड़ियों में सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों को घेरा
25 जनवरी की शाम तक मार्ग खोल दिया गया, जिससे 20 नागरिकों और 4 राष्ट्रीय राइफल्स के 40 जवानों को हथियारों और जरूरी सामान के साथ सुरक्षित निकाला जा सका। यह पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन 26 जनवरी की तड़के तक पूरा हुआ और इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ, जो BRO कर्मियों की दक्षता और साहस को दर्शाता है।
सेना के साथ समन्वय में किए गए इस अभियान से इलाके में संचार और आवागमन के महत्वपूर्ण मार्ग भी बहाल हुए। इसके साथ ही, BRO ने राजौरी जिले के कांडी-कोटरांका क्षेत्र में भी भारी बर्फबारी के बाद सड़कों को बहाल किया। पीर पंजाल क्षेत्र में लगभग 35 किलोमीटर सड़क को 24 घंटे के भीतर साफ कर यातायात बहाल किया गया, जिससे नागरिकों, सैन्य आवाजाही और आपात सेवाओं को फिर से सुचारू किया जा सका।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा सड़क हादसे में शहीद 10 जवानों को सेना ने दी श्रद्धांजलि