भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार (27 दिसंबर, 2025) को आरोप लगाया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने “अनजाने में” यह खुलासा कर दिया है कि कांग्रेस एक “एंटी-इंडिया” वैश्विक गठजोड़ का हिस्सा है। BJP का कहना है कि राहुल गांधी अक्सर विदेशों की यात्राएं इसी तरह के मंचों और आयोजनों में भाग लेने के लिए करते हैं और उन्हें उम्मीद रहती है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय समर्थन के जरिए उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में वापसी कर सकेगी।
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पित्रोदा ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया कि कांग्रेस की ग्लोबल प्रोग्रेसिव अलायंस (GPA) में “आधिकारिक भूमिका” है और राहुल गांधी इसके प्रेसीडियम का हिस्सा हैं।
त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि GPA ऐसे संगठनों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जो भारत के खिलाफ “एंटी-इंडिया नैरेटिव” गढ़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश के सामने यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय समूह में उसकी क्या भूमिका है।
और पढ़ें: ताइवान में 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, ताइपे में तेज झटके महसूस
BJP नेता ने राहुल गांधी के हालिया जर्मनी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां उन्होंने बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल की अध्यक्ष और प्रोफेसर कॉर्नेलिया वोल से मुलाकात की। त्रिवेदी के अनुसार, प्रोफेसर वोल सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी की ट्रस्टी भी हैं, जिसे अमेरिकी अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से फंडिंग मिलती है।
उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी 2020 में दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए “राष्ट्रवादी ताकतों को खत्म करने” की बात कही थी।
सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि पित्रोदा के अनुसार GPA में 110 लोकतांत्रिक देश शामिल हैं, तो ये कौन से देश हैं जो लोकतंत्र के नाम पर भारत, जिसे वह लोकतंत्र की जननी बताते हैं, को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
और पढ़ें: न्यू ईयर पर कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो की अतिरिक्त सेवाएं, देर रात तक चलेगी