प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के सीतामढ़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर करारा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद अपने चुनाव प्रचार में बच्चों को यह सिखा रही है कि बड़े होकर वे ‘रंगदार’ (गुंडा) बनें। प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे यह सुनकर सिहरन होती है कि राजद अपने प्रचार में बच्चों से कहलवा रही है कि वे बड़े होकर रंगदार बनना चाहते हैं। बिहार ऐसी सरकार नहीं चाहता जिसमें ‘कट्टा’, ‘कुशासन’, ‘क्रूरता’ और भ्रष्टाचार का बोलबाला हो।”
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब विकास और सुशासन चाहती है, न कि अपराध और भ्रष्टाचार की वापसी। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भारी मतदान हुआ है, जिससे विपक्ष को “65 वोल्ट का झटका” लगा है। मोदी ने दावा किया कि जनता ने वोट देकर राज्य में विकास की निरंतरता बनाए रखने का निर्णय लिया है।
सीतामढ़ी की इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने मिथिला की संस्कृति और परंपरा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “मैं मिथिला की विरासत का ब्रांड एंबेसडर हूं। मैंने विदेशों में कई अवसरों पर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को मधुबनी पेंटिंग भेंट की है।”
और पढ़ें: पीएम मोदी मतदाताओं में आरजेडी का डर पैदा कर रहे हैं: प्रशांत किशोर
मोदी ने जनता से अपील की कि वे विकास, रोजगार और सुशासन के लिए एनडीए का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि “बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार से नहीं, बल्कि विकास और प्रगति से जोड़ने का समय आ गया है।”
और पढ़ें: वंदे मातरम के 150 वर्ष: प्रधानमंत्री ने जारी किया स्मारक डाक टिकट और सिक्का