लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। बुधवार को अत्यधिक धुंध के चलते अंपायरों ने छह बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन हालात में सुधार न होने के कारण अंततः मैच को बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करने का फैसला लिया गया।
यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा था। पांच मैचों की T20 सीरीज में भारत पहले ही 2-1 की बढ़त बनाए हुए था और इस मैच में जीत उसे सीरीज दिला सकती थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला जीतकर सीरीज को अहमदाबाद में होने वाले अंतिम मैच तक खींचने का मौका था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा, “लखनऊ में अत्यधिक धुंध के कारण टॉस में देरी हुई है।” हालांकि, लगातार निरीक्षणों के बावजूद दृश्यता में कोई खास सुधार नहीं हुआ।
और पढ़ें: तीसरा टी20 : अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की घातक शुरुआत, साउथ अफ्रीका 7/3
इस सीरीज को खास इसलिए भी माना जा रहा था क्योंकि यह पिछले T20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों के बीच खेली जा रही थी। अब यदि भारत इस सीरीज को जीतता है, तो यह उसकी लगातार 14वीं T20 सीरीज जीत होगी।
इस बीच, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के फॉर्म पर भी चर्चा जारी है। टी20 प्रारूप में दोनों बल्लेबाजों से अपेक्षित रन न निकल पाना टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, खासकर तब जब T20 विश्व कप नजदीक है।
अब सीरीज का फैसला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम T20 मुकाबले में होगा, जहां दोनों टीमें पूरी ताकत के साथ उतरेंगी।
और पढ़ें: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट: शुभमन गिल बाहर, साई सुदर्शन को प्लेइंग XI में मौका