विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड में शुक्रवार को खेले जा रहे मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उस समय झटका लगा, जब मुंबई की ओर से खेल रहे रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए। मुंबई बनाम उत्तराखंड मैच में रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए, जिसे क्रिकेट की भाषा में ‘गोल्डन डक’ कहा जाता है।
इसी दिन दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले में विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने के बावजूद आउट हो गए। कोहली ने 61 गेंदों में 77 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए। दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों का एक ही दिन में आउट होना चर्चा का विषय बन गया।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद लिस्ट-ए घरेलू क्रिकेट में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दोनों ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड में शानदार वापसी करते हुए शतक जड़े थे। मंगलवार को खेले गए उद्घाटन दौर में रोहित और विराट ने अपने-अपने मैचों में दमदार शतकीय पारियां खेलकर यह दिखा दिया था कि वे घरेलू मंच पर भी पूरी तरह तैयार हैं।
और पढ़ें: IPL 2026: सीजन की शुरुआत में RCB की प्लेइंग इलेवन में नहीं दिख सकते हैं वेंकटेश अय्यर, बोले अनिल कुंबले
हालांकि दूसरे राउंड में तस्वीर कुछ अलग नजर आई। रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए, जिससे मुंबई की शुरुआत पर असर पड़ा। वहीं, विराट कोहली ने दिल्ली के लिए जिम्मेदारी निभाते हुए आक्रामक बल्लेबाज़ी की, लेकिन अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके।
विजय हजारे ट्रॉफी के ये मुकाबले इसलिए भी खास हैं क्योंकि इनमें राष्ट्रीय टीम के बड़े सितारे युवा और घरेलू खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। इससे न केवल टूर्नामेंट का स्तर ऊंचा हुआ है, बल्कि दर्शकों की रुचि भी बढ़ी है।
आने वाले मैचों में सभी की निगाहें एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेंगी कि वे अगले मुकाबलों में किस तरह वापसी करते हैं और अपनी टीमों को जीत दिलाने में क्या भूमिका निभाते हैं।
और पढ़ें: HIL 2026: हार्दिक सिंह बने HIL गवर्निंग काउंसिल टीम के कप्तान, 3 जनवरी से लीग का आगाज़