पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत पर पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) ने अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब वह इस महीने (दिसंबर 2025) बहरीन में आयोजित एक निजी टूर्नामेंट के दौरान एक भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, जीत के बाद उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पहनी और कंधों पर भारतीय झंडा भी लपेटा, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने शनिवार (27 दिसंबर 2025) को एक आपात बैठक के बाद यह फैसला लिया। जांच में पाया गया कि उबैदुल्लाह राजपूत ने फेडरेशन या संबंधित अधिकारियों से अनिवार्य नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लिए बिना विदेश यात्रा कर निजी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। PKF के अनुसार, यही नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
PKF के सचिव राणा सरवर ने बताया कि राजपूत को अनुशासनात्मक समिति के समक्ष अपील करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने इस तथ्य को गंभीरता से लिया है कि राजपूत ने न केवल बिना अनुमति के विदेश जाकर खेला, बल्कि एक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया। उन्होंने भारत की जर्सी पहनी और जीत के बाद भारतीय ध्वज के साथ जश्न मनाया।
और पढ़ें: एशेज में मेलबर्न पिच पर बवाल: क्यूरेटर बोले– प्रदर्शन से स्तब्ध हूं
हालांकि, राजपूत ने सफाई देते हुए कहा कि यह पूरी घटना एक गलतफहमी का नतीजा है। उनका दावा है कि उन्हें पहले से यह नहीं बताया गया था कि जिस निजी टीम के लिए वह खेलेंगे, उसे ‘भारतीय टीम’ के नाम से पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी टूर्नामेंटों में पहले भी भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक साथ खेल चुके हैं, लेकिन कभी भी भारत या पाकिस्तान के नाम से टीम नहीं बनाई गई।
राजपूत ने यह भी कहा कि बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें भारतीय टीम के खिलाड़ी के रूप में पेश किया जा रहा है, जो वह मौजूदा हालात में कभी नहीं करना चाहते थे। इसके बावजूद PKF ने नियमों के उल्लंघन को आधार बनाकर उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। फेडरेशन ने यह भी स्पष्ट किया कि अन्य खिलाड़ियों पर भी बिना NOC निजी टूर्नामेंट में खेलने के कारण प्रतिबंध और जुर्माना लगाया गया है।
और पढ़ें: क्रिकेट के चमत्कारी खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार