फिल्म शोले की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर इसे 12 दिसंबर 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक पुराना किस्सा एक बार फिर चर्चा में है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र से उस भूमिका को लेकर नाराज़गी जताई थी, जो अंततः अमिताभ बच्चन को मिली।
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की ‘जय-वीरू’ की जोड़ी आज भी लोगों के दिलों में बसी है। दोनों ने कई बार बताया है कि कैसे धर्मेंद्र ने शोले में जय की भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था। लेकिन इसी फैसला से शत्रुघ्न सिन्हा बेहद नाराज़ हुए थे, यह बात खुद धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कही थी।
धर्मेंद्र ने बताया कि “मैंने कभी इसका दावा नहीं किया, लेकिन अब जब अमिताभ खुद इस बारे में बोल चुके हैं, तो मैं मानता हूं कि हां, मैंने ही उन्हें यह भूमिका दिलवाई। नहीं तो यह भूमिका शत्रुघ्न को मिलने वाली थी।” धर्मेंद्र ने कहा कि जब शत्रुघ्न सिन्हा को यह बात पता चली, तो उन्होंने उनसे कहा— “पाजी, आपने मेरी भूमिका उन्हें दे दी!” इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया कि उन्हें समझ नहीं आया क्या करें, क्योंकि अमिताभ पहले उनसे मिल चुके थे।
और पढ़ें: शर्मिला टैगोर के 81वें जन्मदिन समारोह में करीना कपूर नज़र नहीं आईं, सोहा अली खान ने शेयर की तस्वीरें
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस घटना को याद करते हुए कहा था कि धर्मेंद्र जैसे कलाकार के साथ काम करना हमेशा आनंददायक रहा है, क्योंकि वह कभी प्रतिस्पर्धा की भावना नहीं रखते।
इससे पहले 2017 में इंग्लैंड के यॉर्कशायर में IIFA अवॉर्ड्स में अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देते हुए सार्वजनिक तौर पर कहा था कि अगर धर्मेंद्र न होते तो वह शोले में कभी काम नहीं कर पाते। उन्होंने धर्मेंद्र को “एक अद्भुत कलाकार और अद्भुत मित्र” बताया।
शोले का 4K रीस्टोर्ड संस्करण ‘Sholay – The Final Cut’ देशभर के 1,500 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा, जिसमें फिल्म का मूल अंत भी दिखाया जाएगा, जिसे 1975 में आपातकाल के दौरान सेंसरशिप के चलते बदल दिया गया था।