भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत अब आधे रास्ते तक पहुंच चुकी है। इस समझौते के 20 में से 10 अध्याय पूरी तरह से संपन्न हो चुके हैं, जबकि 4-5 अध्यायों पर व्यापक सहमति बन चुकी है। यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार (29 अक्टूबर 2025) को दी।
उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच चल रही बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस साल फरवरी में वर्ष के अंत तक समझौते को पूरा करने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता “समय सीमा पूरी करने” की बजाय एक “अच्छा और न्यायसंगत समझौता” करना है।
गोयल ने बताया कि वे हाल ही में अपनी तीन देशों की यात्रा से लौटे हैं, जिसमें उन्होंने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) के 16वें सत्र में भाग लिया, बर्लिन ग्लोबल डायलॉग्स में शामिल हुए और ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के साथ FTA पर आगे की वार्ता की।
और पढ़ें: भारत और यूरोपीय संघ के अधिकारी इस साल व्यापार समझौता होने को लेकर आशावादी
उन्होंने कहा कि भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से व्यापार, निवेश और रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है।
गोयल ने भरोसा जताया कि बातचीत जल्द ही निर्णायक मोड़ पर पहुंचेगी और यह समझौता भारत के निर्यात को नई दिशा देगा।
और पढ़ें: भारत-ईयू व्यापार वार्ता: वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल अक्टूबर अंत में ब्रुसेल्स जाएंगे