एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) में शुक्रवार (16 जनवरी, 2026) को वैश्विक स्तर पर बड़ी तकनीकी खराबी दर्ज की गई, जिससे दुनिया भर में हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector.com) के अनुसार, X की सेवाएं कई घंटों तक आंशिक या पूरी तरह बाधित रहीं।
डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में सुबह 10:22 बजे (ईटी) तक इस प्लेटफॉर्म को लेकर 62,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। यूजर्स ने बताया कि वे लॉग इन नहीं कर पा रहे थे, पोस्ट लोड नहीं हो रही थीं और कई मामलों में ऐप पूरी तरह से काम करना बंद कर गया था।
ब्रिटेन में भी इस तकनीकी समस्या का व्यापक असर देखने को मिला, जहां करीब 11,000 यूजर्स ने प्लेटफॉर्म से जुड़ी दिक्कतों की रिपोर्ट की। वहीं भारत में भी 3,000 से अधिक यूजर्स ने X के डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई। इससे साफ है कि यह आउटेज केवल किसी एक देश तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका प्रभाव कई महाद्वीपों में महसूस किया गया।
और पढ़ें: चाबहार बंदरगाह परियोजना पर अमेरिका के संपर्क में है भारत: विदेश मंत्रालय
डाउनडिटेक्टर ने स्पष्ट किया है कि उसके आंकड़े यूजर्स द्वारा स्वयं की गई रिपोर्ट्स पर आधारित होते हैं। ऐसे में वास्तविक रूप से प्रभावित यूजर्स की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। कंपनी की ओर से इस आउटेज के कारणों को लेकर तत्काल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
हाल के महीनों में X को तकनीकी बदलावों, कर्मचारियों की कटौती और नए फीचर्स के चलते कई बार तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इस ताजा वैश्विक आउटेज ने एक बार फिर प्लेटफॉर्म की तकनीकी स्थिरता और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर X के डाउन होने को लेकर नाराजगी जताई और जल्द सेवाएं बहाल करने की मांग की।
और पढ़ें: असम के वैज्ञानिकों ने सूर्य का अध्ययन कर गुरुत्वाकर्षण की नई व्याख्या पर किया काम