पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट सीमा क्षेत्र से 48 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया है, जो अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे। यह कार्रवाई रविवार (2 नवंबर 2025) को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस के संयुक्त अभियान में की गई।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, ये सभी लोग पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में मजदूर और घरेलू सहायकों के रूप में काम करते थे। वे हाल ही में पश्चिम बंगाल में घोषित मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (Special Intensive Revision - SIR) से डरे हुए थे और आशंका जता रहे थे कि कहीं उन्हें अवैध प्रवासी मानकर हिरासत में न ले लिया जाए या देश से निष्कासित न किया जाए।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार को 33 और शनिवार रात (1 नवंबर) को 15 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया। सभी को स्वरूपनगर थाने के हवाले कर दिया गया है। बीएसएफ के मुताबिक, वे अवैध रूप से सीमा पार करने की फिराक में थे ताकि बांग्लादेश वापस जा सकें।
और पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था की ईसीआई ने समीक्षा की
अधिकारी ने बताया कि “पिछले तीन दिनों में बीएसएफ ने इसी सीमा क्षेत्र से कुल 89 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।”
मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया के तहत बूथ स्तर अधिकारी (BLOs) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी की जांच करते हैं। इस अभियान की घोषणा के बाद, कई प्रवासी मजदूरों में डर का माहौल देखा गया है।
और पढ़ें: बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख यूनुस ने पाकिस्तान जनरल को दी विवादित भेंट, नक्शे में पूर्वोत्तर भारत दिखाया बांग्लादेश का हिस्सा