करूर में अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भीषण भगदड़ के मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में तेज हो गई है। सोमवार (3 नवंबर 2025) को सीबीआई की एक टीम ने चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय का दौरा किया। यह भगदड़ 27 सितंबर को करूर में विजय की सभा के दौरान हुई थी, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी।
पार्टी के संयुक्त महासचिव सी.टी.आर. निर्मल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने पणैयूर स्थित टीवीके मुख्यालय का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य विवरण मांगे। उन्होंने कहा कि एजेंसी अधिकारियों ने पार्टी से उस दिन के आयोजन से संबंधित सभी डिजिटल रिकॉर्ड, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम प्रबंधन की जानकारी भी साझा करने को कहा है।
सीबीआई का यह कदम इस मामले की गहराई से जांच करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि रैली के दौरान सुरक्षा में कोई लापरवाही या प्रशासनिक चूक तो नहीं हुई।
और पढ़ें: सीबीआई ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले साइबर अपराध गिरोह के मुख्य सदस्य को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी भगदड़ से पहले और बाद की घटनाओं की वीडियो फुटेज का विश्लेषण करेगी, ताकि यह पता चल सके कि हादसे की शुरुआत कैसे हुई और भीड़ नियंत्रण में किस स्तर पर गलती हुई।
सीबीआई ने इससे पहले करूर में स्थानीय पुलिस अधिकारियों और कार्यक्रम आयोजकों से पूछताछ भी की थी। अब एजेंसी डिजिटल साक्ष्यों को जुटाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि पूरे हादसे की सटीक तस्वीर सामने लाई जा सके।
और पढ़ें: करूर भगदड़ मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित परिजन को सीबीआई से संपर्क करने का निर्देश दिया