नई दिल्ली: भारत ने अपनी BRICS अध्यक्षता 2026 की तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आधिकारिक लोगो और वेबसाइट लॉन्च की। इस अवसर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत की BRICS अध्यक्षता का उद्देश्य सदस्य देशों की सामूहिक क्षमताओं को वैश्विक कल्याण के लिए एकजुट करना होगा।
जयशंकर ने कहा कि 2026 BRICS के लिए एक अहम वर्ष होगा, क्योंकि इस मंच की स्थापना के 20 वर्ष पूरे होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले दो दशकों में BRICS उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों के बीच सहयोग का एक मजबूत मंच बनकर उभरा है। समय के साथ इस समूह ने वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप अपने एजेंडे और सदस्यता का विस्तार किया है, जबकि लोगों-केंद्रित विकास, संवाद और व्यावहारिक सहयोग पर इसका फोकस बना रहा है।
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत अपनी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर “मानवता प्रथम” और “जन-केंद्रित” दृष्टिकोण के साथ निभाएगा। भारत की अध्यक्षता की थीम — लचीलापन, नवाचार, सहयोग और सततता के लिए निर्माण — साझा चुनौतियों से संतुलित और समावेशी तरीके से निपटने के विश्वास को दर्शाती है।
और पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा
लॉन्च किए गए BRICS 2026 के लोगो पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि यह सभी के लिए विकास के विचार को रेखांकित करता है। लोगो में परंपरा और आधुनिकता का संगम है तथा इसकी पंखुड़ियों में सभी BRICS सदस्य देशों के रंग शामिल हैं, जो एकता, विविधता और साझा उद्देश्य का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि यह लोगो सदस्य देशों की विशिष्ट पहचान का सम्मान करते हुए सामूहिक शक्ति को दर्शाता है।
जयशंकर ने यह भी बताया कि नई BRICS इंडिया वेबसाइट भारत की अध्यक्षता के दौरान एक साझा मंच के रूप में कार्य करेगी। इसके माध्यम से बैठकों, पहलों और परिणामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे पारदर्शिता और सहभागिता बढ़ेगी।
वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं, आर्थिक चुनौतियां, जलवायु जोखिम और विकास संबंधी असमानताएं आज दुनिया के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। ऐसे समय में BRICS संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है।
और पढ़ें: वैश्विक सहयोग से अमेरिका की दूरी: ट्रंप प्रशासन 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकलेगा