प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना और संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी मसूद अजहर की एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें वह भारत के खिलाफ गंभीर और डराने वाली धमकी देता सुनाई दे रहा है। इस रिकॉर्डिंग में अजहर दावा करता है कि उसके पास बड़ी संख्या में आत्मघाती हमलावर तैयार हैं, जो किसी भी समय हमले के लिए तत्पर हैं।
ऑडियो में मसूद अजहर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके संगठन के पास सिर्फ एक-दो या सौ नहीं, बल्कि हजारों आत्मघाती हमलावर मौजूद हैं, जो उस पर भारत में घुसपैठ की अनुमति देने का दबाव बना रहे हैं। वह यह भी संकेत देता है कि यदि उसके संगठन की पूरी ताकत का खुलासा हो जाए, तो दुनिया भर की मीडिया में हड़कंप मच जाएगा। अपने शब्दों में वह कहता है, “ये एक नहीं, दो नहीं, सौ नहीं, ये हजार भी नहीं हैं। अगर पूरी तादाद बता दूं, तो कल दुनिया की मीडिया में बवाल मच जाएगा।”
अजहर ने यह भी दावा किया कि ये लोग अत्यधिक प्रेरित हैं और जिसे वह अपने उद्देश्य के लिए ‘शहादत’ कहता है, उसे हासिल करने के लिए तैयार बैठे हैं। हालांकि, इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की तारीख और प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।
और पढ़ें: लाल किला धमाका: आरोपियों ने पाकिस्तानी हैंडलरों से संपर्क के लिए घोस्ट सिम कार्ड का किया इस्तेमाल
मसूद अजहर लंबे समय से भारत विरोधी बयानबाजी करता रहा है। उस पर 2001 के संसद हमले और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों सहित कई बड़े हमलों की साजिश रचने के आरोप हैं। यह कथित संदेश ऐसे समय सामने आया है, जब कुछ महीने पहले भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के भीतर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसमें बहावलपुर स्थित संगठन के मुख्यालय को भी निशाना बनाया गया था। इन हमलों में अजहर के कई करीबी रिश्तेदारों के मारे जाने की खबरें थीं।
दिल्ली पुलिस सूत्रों ने दिल्ली में हुए एक बम धमाके के आरोपी उमर मोहम्मद के जैश-ए-मोहम्मद से संबंध होने की भी जानकारी दी है। गौरतलब है कि मसूद अजहर 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आया है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गांदरबल से आतंकी संपर्क के संदेह में दो लोगों को किया गिरफ्तार