प्रसार भारती ने शुक्रवार (9 जनवरी, 2026) को डीडी न्यूज़ पर ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ नामक एक नया और समर्पित मंच लॉन्च किया। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य देशभर के डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा तैयार किए गए रचनात्मक और नवाचारपूर्ण कंटेंट को राष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों तक पहुंचाना है। यह पहल प्रसार भारती में चल रहे सुधारों और तेजी से उभरती ‘क्रिएटर इकॉनमी’ को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में व्यापक सुधार देखे हैं। उन्होंने कहा कि अब यही परिवर्तन प्रसार भारती में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वैष्णव ने कहा कि सार्वजनिक प्रसारक को आधुनिक, नवोन्मेषी और युवा प्रतिभाओं से जुड़ा बनाना समय की आवश्यकता है और ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ इसी सोच का परिणाम है।
मंत्री ने बताया कि डिजिटल युग में कंटेंट क्रिएटर्स नई सोच, नए विषय और नई भाषा के साथ समाज से जुड़ रहे हैं। ऐसे में उन्हें एक विश्वसनीय और राष्ट्रीय मंच देना न केवल उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि दर्शकों को भी विविध और गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्लेटफॉर्म डिजिटल क्रिएटर्स और पारंपरिक मीडिया के बीच एक सेतु का काम करेगा।
और पढ़ें: लव जिहाद के आरोप: लखनऊ के KGMU में डॉक्टर की बर्खास्तगी की तैयारी, शिकायतें आमंत्रित
प्रसार भारती अधिकारियों के अनुसार, ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ के तहत शिक्षा, संस्कृति, तकनीक, सामाजिक मुद्दों, स्टार्टअप्स, नवाचार और युवा सरोकारों से जुड़े कंटेंट को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित क्रिएटर्स को डीडी न्यूज़ के माध्यम से व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।
इस पहल को प्रसार भारती के आधुनिकीकरण और डिजिटल विस्तार की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न केवल सरकारी प्रसारण की छवि बदलेगी, बल्कि भारत की तेजी से बढ़ती क्रिएटर इकॉनमी को भी मजबूती मिलेगी।
और पढ़ें: अमेरिका ने कंबोडिया-थाईलैंड युद्धविराम को समर्थन देने के लिए 45 मिलियन डॉलर की सहायता का ऐलान