राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार (22 अक्टूबर 2025) को कहा कि महागठबंधन (एमजीबी) में किसी भी तरह का विवाद नहीं है और सभी मुद्दे गुरुवार तक सुलझा लिए जाएंगे।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है। कल तक आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।”
तेजस्वी यादव ने इस दौरान एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों (Contractual Employees) को स्थायी किया जाएगा। उन्होंने कहा, “संविदा कर्मियों से सरकार का सारा काम कराया जाता है, लेकिन उन्हें बिना कारण बताए निकाल दिया जाता है। हमारी सरकार आने पर सभी संविदा कर्मियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा।”
और पढ़ें: प्रशांत किशोर का दावा — तेजस्वी यादव राघोपुर हारेंगे, जैसे छह साल पहले राहुल गांधी अमेठी में हारे थे
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को अब आर्थिक न्याय की जरूरत है। उन्होंने घोषणा की कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ‘BETI योजना’ और ‘MAA योजना’ लागू की जाएगी। तेजस्वी ने बताया — “BETI का मतलब है Benefit, Education, Training और Income। यानी बेटियों के जन्म से लेकर आय अर्जन तक उनके लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। वहीं MAA योजना में ‘M’ का अर्थ मकान, पहला ‘A’ अन्न (भोजन) और दूसरा ‘A’ आमदनी होगा।”
तेजस्वी यादव आज पटना में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत से सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे। गहलोत ने भी स्पष्ट किया कि गठबंधन में कोई बड़ा मतभेद नहीं है, सिर्फ 5-10 सीटों को लेकर मामूली मतभेद हैं, जो किसी भी राज्य स्तरीय गठबंधन में सामान्य बात है।
और पढ़ें: बिहार के विधायक मिश्री लाल यादव ने बीजेपी छोड़ी, पार्टी को एंटी-दलित बताया