मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे एशेज सीरीज़ के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर कुल 140 रन की बढ़त हासिल कर ली है। शनिवार (27 दिसंबर 2025) को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के चार रन से आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन लंच से पहले का सत्र पूरी तरह इंग्लैंड के गेंदबाजों के नाम रहा।
इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने महज 94 रन जोड़ते हुए छह विकेट गंवा दिए। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 16 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और अनुशासित गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया।
इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका तब लगा जब तेज गेंदबाज गस एटकिंसन बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। यह इंग्लैंड की उन उम्मीदों के लिए करारा झटका माना जा रहा है, जो 15 साल में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत दर्ज करने का सपना देख रहा है। चोटिल होने से पहले एटकिंसन ने सुबह के छठे ओवर में नाइटवॉचमैन स्कॉट बोलैंड को छह रन पर विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।
और पढ़ें: दूसरा टेस्ट: पैट कमिंस बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने नहीं किया बदलाव
ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने इंग्लैंड की वापसी को मजबूती दी। दोनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट झटके। कार्स ने सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को 46 रन पर बोल्ड किया और फिर एलेक्स कैरी को स्लिप में कैच कराकर आउट किया। वहीं जोश टंग ने मार्नस लाबुशेन को आठ रन पर स्लिप में पकड़ा और उस्मान ख्वाजा को शून्य पर फाइन लेग पर कैच कराया।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड में जीत दर्ज कर पांच मैचों की एशेज सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।
और पढ़ें: तीसरा एशेज टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया 371 रन पर ऑलआउट, इंग्लैंड ने की मजबूत वापसी