मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को एक पारी और 120 रन से पराजित कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यह मुकाबला मुंबई के बीकेसी ग्राउंड पर सोमवार को समाप्त हुआ।
मुंबई की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने पांच विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। मुंबई ने पहली पारी में 446 रन बनाए, जिसके बाद हिमाचल की टीम पहली पारी में मात्र 187 रन पर सिमट गई। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए हिमाचल दूसरी पारी में भी केवल 139 रन ही बना सका।
हिमाचल की ओर से पुख़राज मान (65 रन) ने कुछ संघर्ष दिखाया, जबकि निकिल गांगटा (64 नाबाद) और वैभव अरोड़ा (51 रन) ने पहले innings में कुछ देर तक मुकाबला किया। अरोड़ा ने 61 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बावजूद हिमाचल 259 रन के विशाल अंतर से पिछड़ गया।
और पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में बंगाल की कप्तानी करेंगे अभिषेक पोरल
फॉलोऑन में हिमाचल का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। कप्तान अंकुश बैंस (0) और सिद्धांत पुरोहित (2) जल्दी आउट हो गए। मुलानी ने अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए लगातार विकेट झटके और अपनी पारी में पांच विकेट हासिल किए।
मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने कहा कि शम्स मुलानी जल्द ही उच्च स्तर पर खेलने का अवसर पाएंगे, क्योंकि उनका प्रदर्शन लगातार उत्कृष्ट रहा है।
और पढ़ें: बिहार क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी की कप्तानी में बड़ा उलटफेर: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को अनपेक्षित पदोन्नति