भारतीय महिला डबल्स बैडमिंटन जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साइद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब लगातार दूसरे वर्ष अपने नाम किया। लखनऊ में खेले गए 74 मिनट लंबे फाइनल में उन्होंने जापान की काहो ओसावा और माई तनाबे की जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-15 से पराजित किया।
यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि भारतीय जोड़ी हाल ही में चोट से उबरकर कोर्ट पर लौटी थी। मैच के दौरान ट्रीसा ने जाल (नेट) पर अपनी बेहतर और तेज कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे भारतीय जोड़ी को रैली नियंत्रित करने और मैच की गति तय करने में मदद मिली।
पहला गेम 17-21 से हारने के बाद भी ट्रीसा-गायत्री ने संयम नहीं खोया और अपने विशेष कौशल—गलतियों से जल्दी उबरने और प्रतिद्वंद्वियों को लगातार दबाव में रखने—का पूरा उपयोग किया। दूसरे गेम में उन्होंने आक्रामक और रणनीतिक खेल दिखाते हुए 21-13 से वापसी की और मैच बराबर किया।
और पढ़ें: सैयद मोदी सेमीफ़ाइनल में तन्वी शर्मा की हार: लाइन स्मैश में हुई गलतियाँ बनीं वजह
निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने शुरुआत से ही 4 अंकों की बढ़त बनाए रखने की कोशिश की। हालांकि जापानी जोड़ी ने 9-14 के अंतर से पीछे होने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 12-14 तक ला दिया, लेकिन ट्रीसा-गायत्री ने धैर्य और सटीक शॉट्स के दम पर 21-15 से गेम और मैच अपने नाम किया।
इस जीत के साथ वे न केवल अपना खिताब बचाने में सफल रहीं, बल्कि महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक भी प्राप्त किए, जो आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में बेहद मददगार होंगे। भारतीय बैडमिंटन में यह जोड़ी लगातार मजबूती के साथ अपनी छाप छोड़ रही है।
और पढ़ें: विराट कोहली का ऐतिहासिक शतक, भारत ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया