छत्तीसगढ़ में कुत्ते द्वारा मिड-डे मील दूषित करने से 78 छात्रों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन, जांच शुरू देश छत्तीसगढ़ में कुत्ते के मिड-डे मील दूषित करने से 78 छात्रों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू, स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया।