8 साल बाद न्याय: POCSO मामले में आरोपी बरी, सबूत अपर्याप्त पाए गए देश POCSO मामले में 56 वर्षीय आरोपी को आठ साल बाद कोर्ट ने बरी किया। अदालत ने कहा कि पीड़िता का बयान और मेडिकल साक्ष्य विरोधाभासी हैं, जिससे दोष सिद्ध नहीं हो सका।