पुर्तगाल ने आर्मेनिया को 9-1 से रौंदकर वर्ल्ड कप में जगह बनाई खेल पुर्तगाल ने आर्मेनिया को 9-1 से हराकर 2026 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया। फर्नांडिस और नेवेस की हैट्रिक चमकी, जबकि टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा।
ग्रामीण श्रमिकों को वास्तविक लाभ दिलाने पर केंद्रित जी-राम-जी, साक्ष्य और डिजिटल शासन पर आधारित: जितेंद्र सिंह देश