पुर्तगाल ने आर्मेनिया को 9-1 से रौंदकर वर्ल्ड कप में जगह बनाई खेल पुर्तगाल ने आर्मेनिया को 9-1 से हराकर 2026 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया। फर्नांडिस और नेवेस की हैट्रिक चमकी, जबकि टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा।