चीनी रडार ने जापानी लड़ाकू जेट्स को लॉक किया, जापान-ऑस्ट्रेलिया ने शांति बनाए रखने की अपील की विदेश जापानी जेट्स पर चीनी रडार लॉक के बाद जापान-ऑस्ट्रेलिया ने चिंता जताई। दोनों देशों ने शांति की अपील की, जबकि चीन ने जापान पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। क्षेत्रीय तनाव बढ़ा।