सीबीआई की 7,000 से अधिक भ्रष्टाचार मामले अदालतों में लंबित, 20 साल से अधिक पुराने 379 केस: केंद्रीय सतर्कता आयोग देश सीवीसी रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई की जांच वाले 7,000 से अधिक भ्रष्टाचार मामले अदालतों में लंबित हैं, जिनमें 379 केस 20 साल से पुराने हैं। आयोग ने त्वरित न्याय की मांग की।