कैमरून की स्वतंत्रता युद्ध में फ्रांस की दमनकारी हिंसा स्वीकार: राष्ट्रपति मैक्रों विदेश फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पत्र में स्वीकार किया कि कैमरून की स्वतंत्रता संग्राम के दौरान फ्रांस ने दमनकारी हिंसा की थी। यह बयान इतिहासकारों की संयुक्त रिपोर्ट के बाद आया।