ट्रंप ने हमास पर संघर्षविराम न चाहने का आरोप लगाया, इज़रायल ने बंधकों को बचाने के लिए वैकल्पिक विकल्प तलाशने की बात कही विदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास पर संघर्षविराम से इनकार करने का आरोप लगाया। इज़रायल ने कहा कि वह वार्ता विफल होने के बाद बंधकों को बचाने के अन्य विकल्प तलाशेगा।
केंद्र चला रहा है सुधार अभियान: कैंटोनमेंट क्षेत्रों का आधुनिकीकरण और सुगम जीवन पर जोर – राजनाथ सिंह देश