संसद सत्र सफल सरकार और देश के लिए, विपक्ष के लिए असफल: किरेन रिजिजू देश किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद सत्र सरकार और देश के लिए सफल रहा, विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने विकास और राष्ट्रीय हित में काम किया।