केरल में सरकारी कबाड़ वाहन की फर्जी री-रजिस्ट्रेशन का खुलासा, अंतरराज्यीय धोखाधड़ी की आशंका देश केरल MVD ने कबाड़ घोषित सरकारी बाइक की फर्जी री-रजिस्ट्रेशन का खुलासा किया। वाहन को जाली दस्तावेज़ों से हिमाचल में रजिस्टर कराया गया था। मामला पुलिस जांच में भेजा गया है।