कोलकाता के पंडालों में इस बार ‘बांग्ला अस्मिता’ पर जोर देश इस वर्ष कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों की थीम ‘बांग्ला अस्मिता’ रही। आयोजकों ने भाषा, संस्कृति और प्रवासी मज़दूरों की पीड़ा को केंद्र में रखकर सामाजिक संदेश दिया।