थाणे से मीरा-भायंदर तक मेट्रो लाइन-10 को मिली रफ्तार: 15 दिसंबर तक जारी होंगे टेंडर देश लाइन-10 के टेंडर 15 दिसंबर तक जारी होंगे। 9.7 किमी का यह एलीवेटेड रूट 2031 तक 4.5 लाख यात्रियों को लाभ देगा और ठाणे-मीरा-भायंदर की कनेक्टिविटी तेज करेगा।