ज़ेरोधा के संस्थापक निखिल कामत ने साझा किया पहला जॉब अनुभव, कॉल सेंटर में की थी नाइट शिफ्ट, कमाई थी बेहद कम देश निखिल कामत ने बताया कि उनकी पहली नौकरी बेंगलुरु कॉल सेंटर में नाइट शिफ्ट की थी। सालाना कमाई सिर्फ 1,000 डॉलर थी, पर यही संघर्ष आगे सफलता की नींव बना।
बलवंत सिंह राजोआना की मेंटल हालत पर वकील ने जताई चिंता, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- फांसी में देरी के लिए कौन जिम्मेदार देश