मध्य प्रदेश में बीजेपी का लड़खड़ाता प्रयोग: कार्यकर्ताओं का आरोप—अफसरशाही का अत्याचार, घट रही है भागीदारी देश मध्य प्रदेश में बीजेपी की ‘संवाद’ पहल से कार्यकर्ताओं की उम्मीदें पूरी नहीं हो रहीं, शिकायतों पर कार्रवाई न होने से अफसरशाही हावी और बैठकों में भागीदारी घटती दिख रही है।