नए मार्ग से नासिक-पुणे को मिलेगी सीधी रेल कनेक्टिविटी, जीएमआरटी ज़ोन से बचते हुए नया संरेखण प्रस्तावित देश नासिक-पुणे हाई-स्पीड रेल के लिए नया मार्ग GMRT ज़ोन से बचते हुए तय किया गया है, जो शिरडी, चाकन और पुणे को जोड़कर पर्यटन, उद्योग और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा।