सर्गसस समुद्री शैवाल से निपटने के लिए मैक्सिको और डोमिनिकन रिपब्लिक का संयुक्त प्रयास प्रस्तावित विदेश मैक्सिको और डोमिनिकन रिपब्लिक ने अटलांटिक महासागर में फैलते सर्गसस समुद्री शैवाल से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों का प्रस्ताव दिया है, जो प्रदूषण, वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन से बढ़ रहा है।