चीन के आक्रमण की आशंका पर ताइपेई में सायरन और निकासी अभ्यास विदेश चीन के संभावित हमले की आशंका को लेकर ताइपेई में बड़े पैमाने पर सायरन बजाए गए, ट्रैफिक रोका गया और नागरिकों ने सुरक्षित स्थानों पर जाकर रक्षा अभ्यास में भाग लिया।